दलितों के कल्याण के लिए जो कार्य BJP ने किये, वो कांग्रेस ने कभी नहीं किया : शिवराज सिंह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दलितों के कल्याण के लिए जो कार्य BJP ने किये, वो कांग्रेस ने कभी नहीं किया : शिवराज सिंह

मध्यप्रदेश में सियासी शोर बहुत तेज है , क्या पक्ष – विपक्ष दोनों और से आरोप – प्रत्यारोप

मध्यप्रदेश में सियासी शोर बहुत तेज है , क्या पक्ष – विपक्ष दोनों और से आरोप – प्रत्यारोप का दौर जारी है। राजनीतिक हमले दिन – प्रतिदिन तेज होते जा रहे है।  और हर बार की तरह जनता  से वादों की लिस्ट भी लम्बी होती जा रही है। क्या  अपना क्या पराया वोट के लिए नेता को सब अपने लगने लगते है।  शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमारी सरकार आदिवासी भाई-बहनों के लिए जो काम कर रही उसकी मिसाल किसी और जगह कम ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में दलित और आदिवासी के कल्याण के बारे में कभी गंभीरता से नहीं सोचा गया।  
ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में सम्मान नहीं 
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साल 2020 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस में जो सम्मान मिलना चाहिए था वो नहीं मिल रहा था। वादों को पूरा करने की बात पर उनका आपस में मतभेद हुआ था।  मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तय किया उन्हें ऐसी पार्टी या सरकार में नहीं रहना जो लोगों से किए वादे पूरे नहीं कर रही।   फिर वो छोड़कर हमारे साथ आ गए।  
दलित युवक की हत्या पर बोले शिवराज 
सागर में दलित युवक की हत्या के मामले पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जब भी कहीं ऐसी घटना होती है ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होता है।   हमने इस घटना के बाद सख्त कार्रवाई की है और किसी को नहीं बख्शा है।   सागर में ही कांग्रेस के राज में दलित को जिंदा जला दिया गया था।   तब वैसी कार्रवाई नहीं हुई जैसी हमने की है।   दलितों के कल्याण के लिए जो काम बीजेपी ने किया है वो कांग्रेस ने कभी नहीं किया।   बुलडोजर एक्शन पर सीएम ने कहा कि अपराधी किसी दल का नहीं होता है।  
कार्यकर्ता से जो काम करवाना होता है वो करवाती
उन्होंने कहा कि मुझे काफी जिम्मेदारियां मिली हैं।  पार्टी को अपने कार्यकर्ता से जो काम करवाना होता है वो करवाती है।  हम ऐसे कार्यकर्ता हैं कि अगर पार्टी कहेगी कि दरी बिछाओ तो हम दरी बिछाएंगे, चुनाव लड़ने को कहेगी तो चुनाव लड़ेंगे।   पार्टी हमें जो काम देगी हम वही काम करेंगे. बीजेपी अपने कार्यकर्ता को सम्मान देती है. संसदीय दल में अन्य लोगों को भी मौका मिलना चाहिए।  
पूरा विश्व मोदी – मोदी कर रहा 
पीएम मोदी से तुलना पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी और मेरा कोई मुकाबला नहीं है। वो काफी ऊपर हैं और मैं किसी गलहफहमी में नहीं रहता हूं. पीएम मोदी ने अपने काम से साबित किया है कि उनके अंदर न सिर्फ देश बल्कि दुनिया का नेतृत्व करने की भी क्षमता है। आज पूरी दुनिया मोदी-मोदी कर रही है।   मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने का मौका मिला। मैं देश को भी सौभाग्यशाली मानता हूं कि पीएम मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 10 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।