महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP के बीच 40 सीटों पर सहमति, 8 पर फैसला बाकि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

महाराष्ट्र में कांग्रेस-NCP के बीच 40 सीटों पर सहमति, 8 पर फैसला बाकि

कांग्रेस-NCP नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता के बाद दोनों ने 20-20 सीटों पर लड़ने का फैसला

राकांपा नेता प्रफुल पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी और कांग्रेस ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर बातचीत में प्रगति की है और एक जैसी विचारधारा वाले दलों से उनके गठबंधन को चुनाव में ”बड़ी सफलता” मिलेगी। पटेल ने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच राज्य में 40 लोकसभा सीटों पर सहमति बन गई है जबकि बाकी की आठ सीटों पर फैसला अभी किया जाना है। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं। बता दें कि कांग्रेस-एनसीपी नेताओं के बीच कई दौर की वार्ता के बाद दोनों ने 20-20 सीटों पर लड़ने का फैसला किया।

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद यह सीटों के लिहाज से दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां सीटों के बंटवारे पर अपने जैसी विचारधारा वाली पार्टियों से चर्चा कर रही है। पटेल ने बताया, ”कांग्रेस और राकांपा ने आगामी 2019 लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर चर्चा में प्रगति की है।”

Praful Patel

उन्होंने कहा, ”हमारा हमेशा से यह मानना है कि एक जैसी विचारधारा वाली पार्टियों को एक-साथ आना चाहिए। मुझे विश्वास है कि गठबंधन को बड़ी सफलता मिलेगी।” पटेल ने किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बगैर कहा, ”हम बी आर आंबेडकर की विचारधारा में विश्वास रखने वाले दलों को एक साथ लाना चाहते हैं।”

शरद पवार बोले – 2019 के चुनाव के लिए है गठबंधन

सूत्रों ने बताया कि नेताओं ने चुनावों के मद्देनजर बीड समेत कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतभेदों को हल करने पर भी चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस और राकांपा का केंद्रीय नेतृत्व सीटों के बंटवारे पर अंतिम निर्णय लेगा। उन्होंने कहा, ”अब गेंद केंद्रीय नेताओं के पाले में है। दोनों पार्टियां सीटों के बंटवारे के संबंध में अपनी रिपोर्टों को अपने-अपने केंद्रीय नेताओं को सौंपेगी। इसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।