MP : शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस नेताओं ने झांझ-मजीरे बजाकर मनाया "काला दिवस" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MP : शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस नेताओं ने झांझ-मजीरे बजाकर मनाया “काला दिवस”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की अगुवाई में करीब 25 पार्टी नेता रीगल तिराहे के पास काले कपड़ों

मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने काला दिवस मनाते हुए झांझ-मजीरे बजाए और ‘भजन’ गाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल की अगुवाई में करीब 25 पार्टी नेता रीगल तिराहे के पास काले कपड़ों में पहुंचे। 
उन्होंने झांझ-मजीरे बजाते हुए “रघुपति राघव राजा राम” भजन गाया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने साजिश के तहत लोकतंत्र की हत्या करते हुए 100 दिन पहले सूबे की कमलनाथ नीत कांग्रेस सरकार गिरायी। उन्होंने कहा कि मौजूदा शिवराज सरकार कोविड-19 की रोकथाम समेत सभी मोर्चों पर नाकाम साबित हुई है। 
1593510456 mp1
उधर, बीजेपी की शहर इकाई के अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा, “मतदाताओं से धोखाधड़ी और कांग्रेस के अहंकार के कारण लड़खड़ायी कमलनाथ सरकार खुद गिर गयी थी।” रणदिवे ने कहा, “शिवराज ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सूबे को कोविड-19 के चंगुल से बाहर निकालने के कदम उठाने शुरू कर दिए थे। 
इन कदमों के कारण राज्य में यह महामारी नियंत्रित स्थिति में है।” गौरतलब है कि कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के त्यागपत्र देकर बीजेपी में शामिल होने के कारण तत्कालीन कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गयी थी। 
इस कारण कमलनाथ को 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी 23 मार्च को सूबे की सत्ता में लौट आयी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।