मंच पर भाषण दे रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक शख्स ने जड़ा थप्पड़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंच पर भाषण दे रहे कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक शख्स ने जड़ा थप्पड़

थप्पड़कांड के बाद हार्दिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी वाले चाहते हैं कि मुझे मार

गुजरात कांग्रेस के नेता हार्दिक पटेल को रैली के दौरान एक शख्स ने मंच पर थप्पड़ जड़ है। यह घटना सुरेंद्र नगर के बढवान में हुई जहां हार्दिक एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी एक शख्स आया और हार्दिक पटेल को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान मंच पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू कर दी। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ‘

थप्पड़कांड के बाद हार्दिक ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी वाले चाहते हैं कि मुझे मार दिया जाए। ये लोग हमले करवा रहे है, लेकिन हम चुप नही रहेंगे। गौरतलब है की बीजेपी के सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर गुरुवार को जूता फेंका गया। प्रवक्ता ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है। यह घटना बीजेपी मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की है।

शहीद हेमंत करकरे को लेकर साध्वी का विवादित बयान, कहा-अपने कर्मों की वजह से मरे

जूता फेंकने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो सका कि उसने जूता क्यों फेंका। उसने खुद को पेशे से चिकित्सक बताया है। घटना के समय बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव और जीवीएल नरसिम्हा राव मीडिया को संबोधित कर रहे थे। जिस समय यह घटना हुई उस समय राव कांग्रेस पर साध्वी प्रज्ञा सहित हिंदू कार्यकर्ताओं पर ‘झूठे मामले’ दर्ज करवा कर हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप लगा रहे थे।

hardik patel6003

प्रवक्ता ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है। जीवीएल नरसिम्हा राव ने हमले के बाद कहा, “यह कांग्रेस द्वारा की गई निंदनीय घटना है। यह कांग्रेस से प्रभावित एक व्यक्ति की हरकत है, जो समान सोच के साथ यहां आया था।” इस घटना के बाद बीजेपी के राज्यसभा सदस्य ने संवाददाता सम्मेलन जारी रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।