Karnataka: कर्नाटक में कांग्रेस के एक नेता की शिकायत पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कांग्रेस नेता का आरोप है कि मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर वैमनस्य को बढ़ावा दिया और लोगों को उकसाने का काम किया।
मालवीय द्वारा किए गए एक ट्वीट के सिलसिले में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के सदस्य रमेश बाबू ने यह शिकायत दर्ज कराई थी। ट्वीट के साथ साझा किए गए एक एनीमेटेड वीडियो में कथित रूप से राहुल गांधी और कांग्रेस को खराब तरीके से दर्शाया गया है।प्राथमिकी के अनुसार, मालवीय ने वीडियो ट्वीट करते हुए साथ में लिखा, ‘‘राहुल गांधी खतरनाक हैं और वे प्रपंच कर रहे हैं तथा सैम पी जैसे लोग अधिक खतरनाक हैं जो ‘रागा’ का राग अलाप रहे हैं। वे भारत के कट्टर विरोधी हैं, वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शर्मिंदा करने के लिए विदेशों में भारत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।’’
भाजपा को कानून का दंश झेलना पड़ता है
मालवीय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 (ए), 120 (बी), 505 (2) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जो धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और ‘सद्भाव बनाए रखने के लिए पूर्वाग्रहयुक्त कार्य करने’ और साजिश से संबंधित है।प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद, मालवीय ने उसी ट्वीट को एक कैप्शन के साथ फिर से पोस्ट किया, ‘‘राहुल गांधी विदेशी ताक़तों का मोहरा?’’शिकायत दर्ज कराने के लिए 19 जून को बाबू के साथ गए कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि जब भी भाजपा को कानून का दंश झेलना पड़ता है तो वह हायतौबा मचाती है।
देश के कानून का पालन करने से समस्या है
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा को देश के कानून का पालन करने से समस्या है और उन्हें संविधान से समस्या है। और अगर हम कानून या संविधान लागू करते हैं तो उन्हें इससे भी समस्या है।’’कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक ने कहा, ‘‘मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि मालवीय के खिलाफ प्राथमिकी का कौन सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है। वीडियो का निर्माता कौन है? वीडियो फैलाने वाला कौन है? सोशल मीडिया पर इसे कौन फैला रहा है? यह झूठ कौन फैला रहा है? मैंने कर्नाटक के लोगों से वादा किया है कि फर्जी खबरों (फेक न्यूज) पर लगाम लगाई जाएगी।’’