केरल में सीएए के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली ‘‘महा रैली’’, चिदंबरम समेत कई नेता हुए शामिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

केरल में सीएए के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली ‘‘महा रैली’’, चिदंबरम समेत कई नेता हुए शामिल

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ अपने विरोध को तेज करते हुए कांग्रेस ने केरल में शनिवार को राज

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ अपने विरोध को तेज करते हुए कांग्रेस ने केरल में शनिवार को राज भवन तक ‘‘महा रैली’’ निकाली, जिसमें पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुये। शहीद स्तंभ से शुरू हुई रैली का नेतृत्व चिदंबरम के अलावा केपीसीसी अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने किया। 

कांग्रेस ने मुंबई में पार्टी की स्थापना दिवस के अवसर पर फ्लैग मार्च निकाला

सांसदों और विधायकों सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली में भाग लिया। रैली को यहां केरल में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के ‘‘संविधान बचाओ-भारत बचाओ’’ अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है। सीएए के अनुसार 31 दिसंबर 2014 तक धार्मिक उत्पीड़न के कारण पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को अवैध प्रवासी नहीं माना जाएगा, उन्हें भारतीय नागरिकता प्रदान की जाएगी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।