कांग्रेस ने गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ अपने विधायक सी जे चावड़ा को चुनाव मैदान में उतारा है। विपक्षी पार्टी ने मंगलवार देर रात नामों की एक सूची जारी की जिसमें चावड़ा समेत चार और उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसी के साथ कांग्रेस ने गुजरात में अब तक 18 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
यहां नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख चार अप्रैल है। राज्य में लोकसभा की सभी 26 सीटों पर चुनाव 23 अप्रैल को होने हैं और परिणामों की घोषणा 23 मई को होगी। गांधीनगर-उत्तर विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे सी जे चावड़ा लोकसभा चुनाव में शाह को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
सी जे चावड़ा के अलावा कांग्रेस ने पाटीदार आंदोलन समिति की समन्वयक तथा कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल की वफादार मानी जाने वाली गीता पटेल को भी अहमदाबाद-पूर्व लोकसभा सीट से टिकट दिया है। कांग्रेस ने लिंबड़ी से पार्टी विधायक सोमा पटेल को सुंदरनगर सीट पर बीजेपी के महेंद्र मुंजपाड़ा के खिलाफ उतारा है। साथ ही कांग्रेस ने जामनगर सीट से मुरुभाई कंदोरिया को बीजेपी की पूनम मदाम के खिलाफ उतारा है।
इससे पहले जामनगर सीट से पार्टी के नेता हार्दिक पटेल चुनाव लड़ने की योजना बना रहे थे। प्रदेश कांग्रेस शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा आज रात तक कर सकती है। बीजेपी ने अब तक 25 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है और अहमदाबाद-पूर्व सीट से उम्मीदवार का ऐलान अब भी बाकी है।