कांग्रेस का आरोप, कहा- माकपा केरल में यूसीसी को हिंदू-मुस्लिम मुद्दे के रूप में बदलने की कोशिश कर रही - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कांग्रेस का आरोप, कहा- माकपा केरल में यूसीसी को हिंदू-मुस्लिम मुद्दे के रूप में बदलने की कोशिश कर रही

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के संबंध में केरल की सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा कांग्रेस के प्रमुख

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के संबंध में केरल की सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा कांग्रेस के प्रमुख सहयोगी आईयूएमएल को दिए जाने वाले प्रस्ताव से परेशान कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि वामपंथी दल राजनीतिक लाभ के लिए यूसीसी को हिंदू-मुस्लिम मुद्दे के रूप में बदलने की कोशिश कर रहा है।
आपको बता दें यूसीसी पर चर्चा के लिए माकपा के राज्य सचिव एम.वी. गोविंदन के इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) समेत अन्य मुस्लिम संगठनों के पास पहुंचने के एक दिन बाद कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।कांग्रेस ने दावा किया कि वामपंथी दल ‘ठीक उसी रास्ते पर चल रहा’ है जिस पर भाजपा चल रही है जो यूसीसी पर अमल का दबाव बनाकर कथित तौर पर लोगों को बांटने और सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करने की कोशिश कर रही है।
केवल एक विशेष धर्म को प्रभावित करेगी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा क उनकी पार्टी वर्ष 2018 में विधि आयोग के उस निष्कर्ष से सहमत है कि यूसीसी ‘अनावश्यक और अवांछनीय’ है।उन्होंने, ‘‘हालांकि, हमारे राज्य (केरल) में कुछ लोग इसे हिंदू बनाम मुस्लिम मुद्दा के रूप में बदलने की कोशिश कर रहे हैं और माकपा इस तरह के प्रयासों में अव्वल रही है। वे इसे हिंदू-मुस्लिम मुद्दा करार दे रहे हैं। यह कोई ऐसी चीज नहीं है जो केवल एक विशेष धर्म को प्रभावित करेगी, यह पूरे देश को प्रभावित करेगी।’’
CAA विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने वालों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस 
राज्यसभा सदस्य वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस आगामी संसद सत्र में यूसीसी पर अपना रुख स्पष्ट करेगी। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वी. डी. सतीशन ने कहा, ‘‘भाजपा राजनीतिक लाभ के लिए इसे हिंदू-मुस्लिम मुद्दे के रूप में बदलकर सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करना चाहती है और माकपा भी केरल में ठीक उसी की राह पर चल रही है।’’माकपा की ओर से यूसीसी के विरोध में प्रदर्शन के आह्वान के जवाब में सतीशन ने आगाह किया है। सतीशन ने कहा कि वाम दल ने अभी तक राज्य में सीएए विरोधी प्रदर्शनों में भाग लेने वालों के खिलाफ दर्ज कथित झूठे मामलों को वापस नहीं लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।