Odisha Train Accident: रेल हादसे के घायलों की पूरी जानकारी इस वेबसाईट पर मिलेगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Odisha Train Accident: रेल हादसे के घायलों की पूरी जानकारी इस वेबसाईट पर मिलेगी

बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर ओडिशा सरकार ने बड़ी जानकारी दी है सरकार ने पीड़ितों की आसानी से

बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर ओडिशा सरकार ने बड़ी जानकारी दी है सरकार ने पीड़ितों की आसानी से पहचान करने के लिए  तीन वेबसाइटों पर यात्रियों की जानकारी अपलोड की है। इन सभी का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराने वाले यात्रियों की लिस्ट जारी की है https://srcodisha.nic.in/,https://www.bmc.gov.in , https://www.osdma.org पर चेक कर सकते हैं।
मृत यात्रियों की लिस्ट और तस्वीरें भी अपलोड की गई
पहचान की सुविधा के लिए इन वेबसाइटों पर मृत यात्रियों की लिस्ट और तस्वीरें भी अपलोड की गई हैं। एक अधिकारी ने कहा बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की तस्वीरें केवल पहचान की सुविधा के लिए पोस्ट की जा रही हैं। दुर्घटना को देखते हुए पोस्ट की गई तस्वीरें विचलित करने वाली हैं। सरकार ने बच्चों को इन तस्वीरों को देखने से बचने की सलाह दी है।
यहां मिलेगी  लावारिस शवों की जानकारी
 कुछ मुर्दाघरों में कई शवों की पहचान नहीं हो सकी है इसलिए राज्य सरकार ने परिजनों से शवों की शिनाख्त करने की अपील की है।  इन शवों की जानकारी इस वेबसाइट https://srcodisha.nic.in पर उपलब्ध है।
सुविधा को लेकर अधिकारी ने क्या कहा
वही इस सुविधा को लेकर अधिकारी ने कहा कि कोई भी मीडिया/व्यक्ति/फर्म इत्यादि विशेष राहत आयुक्त,ओडिशा की पूर्व लिखित स्वीकृति के बिना किसी भी उद्देश्य के लिए छवियों का पुन: प्रकाशन/प्रसारण या उपयोग नहीं कर सकता है। भुवनेश्वर नगर निगम आयुक्त के कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जहां से वाहनों के साथ लोगों को अस्पताल या मुर्दाघर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।