हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गत वर्ष जनवरी से मई माह के दौरान राज्य के फतेहाबाद और सिरसा जिलों में मुंहखुर बीमारी के कारण हुई पशुओं की मौतों पर संज्ञान लेते हुए पशुपालकों को नुकसान की भरपाई के लिए 68.71 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी अमरजीत सिंह ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालन और डेयरी विभाग ने अपनी रिपोर्ट में इन दोनों जिलों में 517 पशुओं की मौत की जानकारी दी थी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के गत दिनों सिरसा और फतेहाबाद दौरे के दौराण लोगों ने इस बीमारी के कारण बड़ संख्या में पशुओं की मौत होने की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बात का संज्ञान लेते हुये इसे एक प्राकृतिक आपदा मानते हुए कहा कि पशुपालकों के नुकसान की भरपाई के लिये मुख्यमंत्री राहतकोष से मुआवजा राशि को स्वीकृति प्रदान की है।