देहरादून में येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड के देहरादून में भारी बर्फबारी पड़ रही है। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। भारी बर्फबारी और शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालातों को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, और अन्य शिक्षण संस्थान 28 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक बंद रहेंगे। डीएम सविन बंसल की ओर से ये आदेश जारी किया गया है।
घर से बाहर निकलने से बचे लोग- जिला प्रशासन
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान घर से बाहर निकलने से बचें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के आपदा प्रबंधन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। सड़कों पर पानी की निकासी, यातायात नियंत्रण और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों को अलर्ट किया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों को सतर्कता बरतने और स्थिति का उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।
4 जनवरी तक सभी स्कूल बंद
भारत मौसम विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०ए० के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा दिनांक 27 दिसम्बर, 2024 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार जनपद देहरादून हेतु ओरेज अर्लट तथा दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को जारी पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 29 दिसम्बर हेतु यलो अर्लट जारी किया गया है। जिसके अनुसार आगामी दिनों में जनपद के ऊचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बर्फबारी एवं अन्य क्षेत्रों में हल्की से माध्यम वर्षा होने के कारण शीत लहर की सम्भावना व्यक्त की गई है। बर्फबारी, वर्षा एवं शीतलहर से विद्यालयी और आंगनबाडी केन्द्रों में आने वाले बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना सम्भावित है। जिसको देखते हुए जनपद के अंतर्गत समस्त शैक्षणिक संस्थानों एवं आंगनबाडी केन्द्रों में आवश्यक सावधानियां बरते जाने अथवा मौसम को देखते हुये अवकाश घोषित किया गया है।