Coimbatore Blast: पुलिस ने कहा- मृतक के घर से मिले कट्टरता के संकेत, NIA की जांच जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Coimbatore blast: पुलिस ने कहा- मृतक के घर से मिले कट्टरता के संकेत, NIA की जांच जारी

कोयंबटूर में पिछले दिनों कार विस्फोट में मारे गए शख्स जेम्स मुबीन के घर से बरामद सामग्री में

कोयंबटूर में पिछले दिनों कार विस्फोट में मारे गए शख्स जेम्स मुबीन के घर से बरामद सामग्री में कट्टरता, आईएस से संबंधित प्रतीकों और लोगों के वर्गीकरण का संकेत देने वाले हस्तलिखित नोट शामिल हैं। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दीअब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मामले की जांच कर रहा है। पूर्व में कोयंबटूर पुलिस ने घटना के संबंध में प्राथमिकी में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) को शामिल किया था। मुबीन के घर से बरामद एक स्लेट पर तमिल में ‘‘अल्लाहुविन इलथिंमीधु काई वैथल वेरारुपम’’ (अल्लाह के घर को छूने वालों को उखाड़ फेंका जाएगा) लिखा था।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि शुरुआत में जांच करने वाली शहर की पुलिस द्वारा मुबीन के घर से कुछ दस्तावेज और ‘जिहाद’ पर लिखित सामग्री, आतंकी संगठन ISIS के झंडे का चित्र और मानव जाति का ‘‘मुसलमान’’ तथा ‘‘काफिर’’ के रूप में वर्गीकरण, संभावित कट्टरता की ओर इशारा करते हैं।सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों को एक हस्तलिखित नोट भी मिला जिसमें कहा गया था, ‘‘जिहाद युवाओं का फर्ज है न कि बच्चों और बड़ों का’’, वहीं पवित्र कुरान से भी कुछ संदर्भ थे।
NIA ने 2019 में मुबीन से की थी पूछताछ
पुलिस ने कहा कि NIA इन ‘‘प्रामाणिक दस्तावेजों’’ के आधार पर जांच तेज कर सकती है। मुबीन से 2019 में NIA ने पूछताछ की थी। दीपावली से एक दिन पहले 23 अक्टूबर को मुबीन जिस कार में यात्रा कर रहा था उसमें गैस सिलेंडर फट गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना शहर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाके उक्कडम में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के बाहर हुई।तलाशी के दौरान, पुलिस ने मुबीन के घर से कम-तीव्रता वाले 75 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए थे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश इकाई ने कहा था कि यह एक ‘‘आतंकवादी हमला’’ था और मुबीन आईएस से जुड़ाव रखता था। मुबीन के अब तक छह साथियों को अरेस्ट किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।