Cochin Airport : 60 करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स हवाईअड्डे से जब्त, आगे की कार्रवाई जारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Cochin Airport : 60 करोड़ रुपये मूल्य का ड्रग्स हवाईअड्डे से जब्त, आगे की कार्रवाई जारी

कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने रविवार को एक बयान में कहा कि केरल के पलक्कड़ के रहने

केरल के कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मियों ने रविवार को जिम्बाब्वे से आए दिल्ली जा रहे एक यात्री के पास से 60 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
स्कैनिंग के दौरान मादक पदार्थ का पता चला
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने रविवार को एक बयान में कहा कि केरल के पलक्कड़ के रहने वाले मुरलीधरन नायर से करीब 30 किलोग्राम मेथा क्विनॉल को जब्त किया गया है।बाद में उसे केरल पुलिस के नारकोटिक्स विभाग को सौंप दिया गया।कोचीन हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा कि पदार्थ को बैग में एक गुप्त बाड़े में छुपाया गया था और स्कैनिंग के दौरान इसका पता चला था।एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि पदार्थ को आगे की जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।