गठबंधन सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम : येदियुरप्पा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गठबंधन सरकार अपने वादों को पूरा करने में नाकाम : येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार की उपलब्धियां काफी सराहनीय रही हैं और इसे

कर्नाटक भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष बी. एस. येदियुरप्पा ने कहा है कि राज्य की जनता दल (एस) कांग्रेस गठबंधन सरकार जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में नाकाम रही है और लोकसभा चुनावों के बाद राज्य में नई सरकार का गठन होगा। येदियुरप्पा ने कहा, ”राज्य की भ्रष्ट गठबंधन सरकार को धन्यवाद जिसकी वजह से लोगों ने इन्हें वोट नहीं देने का मन बनाया है तथा लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में नई सरकार का गठन होगा। दोनों गठबंधन सहयोगियों में पहले ही काफी असंतोष पनप रहा है और यह आम चुनावों के बाद सामने आएगा।

उन्होंने किसानों का ऋण माफ नहीं करने के मसले पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा, ”राज्य सरकार ने 48000 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन अब तक मात्र 4500 करोड रुपए ही माफ किए गए हैं।” भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में कृषि की हालत काफी खराब है और कृषि लागत काफी बढ़ गई है लेकिन राज्य सरकार के पास किसानों की समस्याओं का निपटारा करने का कोई समय नहीं है।

डायरी संबंधी आरोप सही साबित होने पर राजनीति छोड़ दूंगा : येदियुरप्पा

येदियुरप्पा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार की उपलब्धियां काफी सराहनीय रही हैं और इसे देखते हुए कुल 28 सीटों में से पार्टी 22 से कम सीटें नहीं जीतेंगी। पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार के कड़े फैसलों की वजह से मुद्रास्फीति काफी कम हो गई है और सकल घरेलू उत्पाद दर लगातार बढ़ रही है तथा विदेशी निवेश भी बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने राज्य में लगभग सभी उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं और कुछ स्थानों पर अगर कहीं कोई अंसतोष है तो उसे दूर कर लिया गया है तथा सभी कार्यकर्ता पार्टी की जीत तय करने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।