जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत पर CM योगी ने प्रत्याशियों को दी बधाई, कहा- PM मोदी की लोक कल्याणकारी नीतियों का नतीजा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में जीत पर CM योगी ने प्रत्याशियों को दी बधाई, कहा- PM मोदी की लोक कल्याणकारी नीतियों का नतीजा

उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ऐतिहासिक जीत मिली है। 2015 में यूपी

उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ऐतिहासिक जीत मिली है। 2015 में यूपी की आधी से ज्यादा सीटों पर राज करने वाली सपा को महज पांच सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्वीट कर  जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रत्याशियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि आप सबकी यह जीत भारत की पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी।

आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने कहा “त्रिस्तरीय पंचायतीराज व्यवस्था की ग्रामीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला पंचायत के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में विकास के महत्वपूर्ण कार्य संचालित होते हैं।” उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्षों से पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से अपने पद के दायित्वों का निर्वहन करने की अपेक्षा की है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार गांव, गरीब और किसान की मदद करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।
उन्होंने इन समस्त नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से कोरोना कालखण्ड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में स्थानीय प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए मानवता की सेवा में सहभागी बनने का आह्वान किया है। ग़ौरतलब है कि शनिवार को राज्य के 53 जिलों में ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान हुआ जबकि 22 जिलों में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हो चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।