CM येदियुरप्पा बोले- कल किया जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM येदियुरप्पा बोले- कल किया जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार

कर्नाटक में मंगलवार यानि कल को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इससे पहले भाजपा पार्टी के अध्यक्ष और गृहमंत्री

कर्नाटक में मंगलवार यानि कल को मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। इससे पहले भाजपा पार्टी के अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मिलने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा दिल्ली पहुंच चुके हैं। इससे पहले येदियुरप्पा ने कहा कि कल मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा और 13 से 14 लोगों को इसमें शामिल किया जा सकता है।

राजीव गांधी की 75वीं जयंती: देश भर में कार्यक्रम आयोजित करेगी कांग्रेस

उन्होंने कहा, ‘‘मंत्रिमंडल का विस्तार कल सुबह साढ़े 10 से साढ़े 11 बजे के बीच किया जाएगा। मैंने इस संबंध में पहले ही राज्यपाल को पत्र लिखा है। मैंने मुख्य सचिव से सब इंतजाम करने को कहा है।’’ 
1566206979 yeddyurappa
येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा कि विस्तार के बाद मंत्रिमंडल की एक बैठक भी होगी। गौरतलब है कि येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 29 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।