NCB पर CM उद्धव का तंज, चुटकी भर गांजा बरामद कर, मशहूर हस्तियों को पकड़ने में रखते हैं रुचि - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NCB पर CM उद्धव का तंज, चुटकी भर गांजा बरामद कर, मशहूर हस्तियों को पकड़ने में रखते हैं रुचि

एनसीबी ने आर्यन खान को तीन अक्टूबर को मुंबई तट से क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था। गुरुवार

क्रूज ड्रग केस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर एनसीबी अपनी पकड़ मजबूत करती जा रही है। आर्यन को अभी तक जमानत नहीं मिली है। इस बीच ड्रग केस को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पहला बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ठाकरे जांच एजेंसी एनसीबी पर कड़ा हमला बोला।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, क्या यह (ड्रग्स ज़ब्ती) केवल महाराष्ट्र में हो रहा है? मुंद्रा पोर्ट से भी करोड़ों की नशीला पदार्थ जब्त किया गया। जबकि आपकी एजेंसियां (एनसीबी) चुटकी भर गांजा बरामद कर रही हैं, हमारी पुलिस ने 150 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद की है। आप मशहूर हस्तियों को पकड़ने और तस्वीरें क्लिक कराने में रुचि रखते हैं। आप चिमटी भर गांजा सुंघते रहो..हमारी पुलिस काम करती है लेकिन खबरें सिर्फ यही आती है कि बेल हुई की नहीं”

जनता के साथ बेईमानी कर सत्ता में आई शिवसेना : देवेंद्र फडणवीस

उन्होंने कहा- ”मैं फिर से बता रहा हूं, कि जो हमारी संस्कृति है आंगन में तुलसी लगाने की है। लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे अब तुलसी की जगह गांजा लगाया जा रहा हो। ऐसा जान बुझकर क्यों कर रहे हो? ऐसा नहीं है कि सिर्फ महाराष्ट्र में ये मिला है। खबर है, मुंद्रा बंदरगाह पर करोड़ों का ड्रग्स मिला, कहा है मुंद्रा? गुजरात… सही है? ऐसा नहीं है कि हमारी पुलिस कुछ नहीं कर रही।”
बता दें कि एनसीबी ने आर्यन (23) को तीन अक्टूबर को मुंबई तट से क्रूज जहाज से गिरफ्तार किया था। गुरुवार को सेशंस कोर्ट से जमानत नहीं मिलने पर आर्यन खान को अब 20 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा। आर्यन ड्रग्स मामले में गिरफ्तार पांच अन्य लोगों के साथ आर्थर रोड जेल में बंद है। एनसीबी ने दावा किया कि आर्यन खान ड्रग्‍स लेते हैं। हालांकि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिली थी।

CM ठाकरे का तीखा हमला- ‘नशे की लत’ की तरह हो गयी है BJP की सत्ता की भूख, ‘हिंदुत्व’ को इनसे खतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।