सीएम उद्धव ने साकीनाका रेप-हत्या मामले को बताया ‘मानवता पर धब्बा’,फास्ट ट्रैक कोर्ट सुनवाई का किया वादा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम उद्धव ने साकीनाका रेप-हत्या मामले को बताया ‘मानवता पर धब्बा’,फास्ट ट्रैक कोर्ट सुनवाई का किया वादा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के साकीनाका में एक महिला के साथ बलात्कार और हत्या को

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के साकीनाका में एक महिला के साथ बलात्कार और हत्या को शनिवार को ‘मानवता पर धब्बा’ करार दिया और मामले में त्वरित सुनवाई का वादा किया। 
ठाकरे ने कहा कि अपराधी को कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी। ठाकरे ने एक बयान में कहा, “मामले की सुनवाई तेजी से होगी और आज दम तोड़ने वाली पीड़िता को न्याय मिलेगा।” मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल और मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले से मामले पर चर्चा की है। उन्होंने कहा, “मैंने अधिकारियों को मामले की जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है।” 
पुलिस ने बताया कि 34 वर्षीय महिला ने शनिवार तड़के मुंबई के एक नगर निकाय अस्पताल में दम तोड़ा है। उसने बताया कि साकीनाका में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में उसके साथ बलात्कार किया गया और लोहे की रॉड से बर्बरता से हमला किया गया। पुलिस के मुताबिक, इस बाबत 45 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।