CM त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड में पौड़ी में सीता माता टूरिस्ट सर्किट बनाने की घोषणा करी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM त्रिवेंद्र रावत ने उत्तराखंड में पौड़ी में सीता माता टूरिस्ट सर्किट बनाने की घोषणा करी

मुख्यमंत्री ने कहा कि देवप्रयाग स्थित प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर, देवल स्थित लक्ष्मण मंदिर और फलसावारी स्थित सीता माता

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को पौड़ी में सीता माता टूरिस्ट सर्किट बनाने के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचा सुविधाओं को देने और एक अलग एडवेंचर स्पोर्ट्स निदेशालय स्थापित करने की घोषणा की। इससे एक दिन पहले ही उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने इस जिले से पलायन रोकने को लेकर कई घोषणाएं की थीं। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवप्रयाग स्थित प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर, देवल स्थित लक्ष्मण मंदिर और फलसावारी स्थित सीता माता मंदिर को टूरिस्ट सर्किट में विकसित किया जाएगा। एक अभियान के माध्यम से इसका भारत और विदेशों में प्रचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिरसू, पौड़ी, सतपुली और जयहरीखाल जैसे शहरों में 200 करोड़ रुपये की बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। 
इस क्षेत्र में एडवेंचर स्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक अलग निदेशालय स्थापित करेगी, जो स्थानीय युवाओं को रॉक क्लाइम्बिंग, पर्वतारोहण, माउंटेन बाइकिंग और बंजी जंपिंग जैसी गतिविधियों में प्रशिक्षित करेगी। शनिवार को पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक पौड़ी में हुई, जिसमें मुख्य रूप से इस बात पर चिंता जताई गई कि पिछले कुछ दशकों में जिले से लोगों ने पलायन किया है। 
वर्ष 2000 में राज्य के गठन के साथ ही पौड़ी में स्थित दर्जनों सरकारी कार्यालयों को या तो बंद कर दिया गया या देहरादून स्थानांतरित कर दिया गया है। बैठक का मुख्य एजेंडा मुख्य रूप से पहाड़ों में कौशल विकास के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा करना और नई सिंचाई व पेयजल संसाधनों का विकास करना था। बैठक में नई युवा पेशेवर रोजगार नीति के मसौदे पर चर्चा हुई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।