पत्रकार के गिरफ्तारी मामले में सीएम ने लिया संज्ञान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पत्रकार के गिरफ्तारी मामले में सीएम ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री कार्यालय ने जोशी से इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है कि किन परिस्थितियों में पत्रकार

देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने वरिष्ठ पत्रकार शिव प्रसाद सेमवाल पर पुलिस कार्रवाई के मामले में स्वत: संज्ञान लिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अरुण मोहन जोशी को एक पत्र जारी कर कार्यवाही का कारण पूछा गया है। पत्रकार सेमवाल पर पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई की शिकायत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंच गयी है। 
प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंची इस शिकायत के बाद त्रिवेन्द्र ने वरिष्ठ निजी सचिव हेम भट्ट ने जोशी को एक पत्र जारी किया है। इस पत्र में संपादक सेमवाल पर पुलिस के द्वारा की गई इस कार्रवाई का आधार पूछा गया है साथ ही पत्र में यह भी पूछा गया है आखिर मुख्यमंत्री कार्यालय से किस व्यक्ति के दबाव में यह कार्रवाई की गई है। एसएसपी देहरादून को इसका जवाब मुख्यमंत्री कार्यालय को देने को कहा गया है। 
मुख्यमंत्री कार्यालय ने जोशी से इस पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है कि किन परिस्थितियों में पत्रकार सेमवाल के खिलाफ मुकदमा और गिरफ्तारी हुई। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय अथवा अन्य किसी के दबाव में हुई गिरफ्तारी पर तत्काल रिपोर्ट देने को कहा गया है। 
मुख्यमंत्री ने पत्रकार सेमवाल की गिरफ्तारी मामले में एसएसपी को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी ने श्री त्रिवेंद, के आदेशों के बाद इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए उप अधीक्षक लोकजीत के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।