मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए कई तैयारियां भी की जा रही है। इस बीच विधानसभा चुनाव से पहले स्वतंत्रता दिवस के दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव से पहले अंतिम स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएंगे। जहां राजधानी भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे तो वही मध्य प्रदेश के 31 जिलों में 31 मंत्री ध्वजारोहण कर पूरे राज्य को संबोधित करेंगे। वही 20 जिलों में कलेक्टर तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस की शान बढ़ाएंगे। बता दे की मध्य प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर काफी राजनीतिक तैयारी हो रही है और इस बीच आज 12 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे और वहां वे कई कार्यक्रमों की आधारशिला रखेंगे। इस बीच आगामी चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार ने एक ऐसी सूची तैयार की है जिसमें उन मंत्रियों और कल एक्टर्स के नाम है जो ध्वजारोहण कर राज्य की जनता को संबोधित करेंगे और अपने चुनाव को लेकर प्रचार भी करेंगे।
ये नेता करेंगे यहां ध्वजारोहण
राज्य प्रशासन द्वारा एक सूची जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में करेंगे। साथ ही गोपाल भार्गव सागर में, तुलसीराम सिलावट इंदौर, विजय शाह खंडवा, जगदीश देवड़ा मंदसौर, बिसाहू लाल साहू अनूपपुर में ध्वजारोहण करने वाले हैं। स्वतंत्रता दिवस के लिए इन जगहों पर खास कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जहां राज्य के मंत्री अपने विधानसभा चुनाव को लेकर जनता के बीच अपनी बातें रखेंगे और उनकी राय भी जानेंगे। कई जिलों में तो स्वतंत्रता सेनानियों को सलामी देने के लिए परेड का आयोजन भी किया जाएगा। मध्यप्रदेश में इस बार के स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए राज्य प्रशासन खास तैयारियों में जुट गया है। जिनमें जिले के कलेक्टर भी अपनी भूमिका निभाने वाले हैं। स्वतंत्रता दिवस अब 3 दिन ही रह गए हैं लेकिन इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी चुनावी तैयारियों को देखते हुए भोपाल का दौरा कर जनता के समीप जाकर उनके वोटों को अपने पक्ष में रखने की पूरी तैयारी करेंगे।