राहुल गांधी पर CM शिवराज ने साधा निशाना, बताया- देश का सबसे असफल और निराश नेता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राहुल गांधी पर CM शिवराज ने साधा निशाना, बताया- देश का सबसे असफल और निराश नेता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे हमले बोलते हुए कहा कि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखे हमले बोलते हुए कहा कि वे देश के सबसे ज्यादा असफल, कुंठित, हताश और निराश नेता हैं। सीएम चौहान ने अपने बयान में कहा कि देश में कोई उनकी सुन नहीं रहा तो विदेश जाकर देशविरोधी बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी के बयानों से तो अब उनकी देशभक्ति और राष्ट्रनिष्ठा पर ही संदेह और प्रश्नचिन्ह खड़ होते हैं।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के बारे में किया जिक्र
सीएम चौहान ने कहा कि मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए एक बार वे अमेरिका गए थे। वहां उनसे पूछा गया कि क्या मनमोहन सिंह ‘अंडरअचीवर’ नेता हैं। इस पर चौहान ने कहा कि वे कांग्रेस के नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं और देश का प्रधानमंत्री कभी अंडरअचीवर नहीं हो सकता।

1653202871 manmohan singh

ऐसी पार्टी का भगवान ही मालिक है
मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अपरिपक्व हैं, लेकिन उनकी ही पार्टी के कुछ नेता उन्हें राष्ट्रीय नेता बनाना चाहते हैं। अब ऐसी पार्टी का तो भगवान ही मालिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।