CM शिवराज ने दिलाया PM मोदी को भरोसा, प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका होगा वितरित - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM शिवराज ने दिलाया PM मोदी को भरोसा, प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 का टीका होगा वितरित

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के टीके के लिये ‘कोल्ड-चेन’ जैसी तैयारी की है और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के वास्ते प्राथमिकता के आधार पर टीके का प्रबंध किए जाने की मांग की।
मुख्यमंत्री ने ये मांग 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की ऑनलाइन बैठक के दौरान की। इन 8 राज्यों में कोविड-19 मामलों की संख्या अधिक बताई जा रही है। सीएम चौहान ने बताया कि प्रदेश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के लिए एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर), स्थानीय निकाय और गैर सरकारी संगठनों की सेवाएं ली जाएंगी।
जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा, ‘‘हमने टीका लगाने वालों तथा वैक्सीन की कोल्ड चेन संग्रह के प्रशिक्षण की तैयारी की है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को कोविड-19 के टीके के लिए प्राथमिकता दी जाए।’’उन्होंने कहा कि कोविड-19 टीके का उन शहरों और इलाकों में प्राथमिकता के आधार पर प्रबंध किया जाना चाहिए जहां कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
मध्य प्रदेश में सोमवार तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,94,745 हो गए हैं जबकि प्रदेश में इस महामारी से अब तक 3,172 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएम चौहान ने प्रधानमंत्री को यह भी बताया कि मुख्य सचिव के अधीन एक राज्य स्तरीय समिति बनाई गई है। टीकाकरण के उद्देश्य के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स टीमों का गठन किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि शिवराज चौहान ने यह भी मांग की कि टीका उन लोगों के लिए भी उपलब्ध कराया जाए जो इसके लिये भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को आश्वासन दिया कि टीकाकरण कार्यक्रम सुचारु रुप से और प्राथमिकता के आधार पर संचालित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।