नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने उम्मीद जताई है कि आर एन रवि को नया राज्यपाल नियुक्ति किए जाने से दशकों पुराने नगा मुद्दे का जल्द समाधान होगा। वह इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व अधिकारी एवं शांति वार्ता के लिए केंद्र सरकार के वार्ताकार रहे हैं।
रवि ने बृहस्पतिवार को नगालैंड के 20वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। रियो ने नये राज्यपाल के सम्मान में बृहस्पतिवार को आयोजित रात्रि भोज में कहा, ‘‘हम हमारे राज्य को सुशासन प्रदान करने के लिए आपके नेतृत्व के इच्छुक हैं जिससे कि प्रत्येक नागरिक राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दे सके।’’
केंद्र के वार्ताकार के तौर पर रवि के नगालैंड के साथ जुड़ाव के बारे में बात करते हुए रियो ने कहा कि रवि शांति वार्ताओं एवं राजनीतिक बातचीत के केंद्र में थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएससीएन-आईएम के महासचिव थुइंगलेंग मुइवा और केंद्र के बीच 3 अगस्त, 2015 को हुए समझौते के पीछे वह ‘‘प्रेरक शक्ति’’ थे।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम वास्तव में उनको नये राज्यपाल के रूप में पा कर खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं क्योंकि वह परिस्थितियों और जमीनी स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ हैं।’’