PM मोदी को सीएम ममता ने लिखा पत्र- गंगा नदी के तटों पर लगातार हो रहे कटाव पर चिंता व्यक्त की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

PM मोदी को सीएम ममता ने लिखा पत्र- गंगा नदी के तटों पर लगातार हो रहे कटाव पर चिंता व्यक्त की

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के मालदा, मुर्शिदाबाद और

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के मालदा, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में गंगा नदी के तटों पर लगातार हो रहे कटाव पर चिंता व्यक्त की है।
Bengal CM Mamata Banerjee attacks On Modi : ममता बनर्जी ने क्यों कहा देश  में जाली नोट फैलने का कारण केंद्र सरकार है, पढ़ें - Mamta Banerjee  addressed the meeting of Trinamool
जानकारी के मुताबिक  उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि वह संबंधित मंत्रालय को सभी हितधारकों को शामिल करते हुए एक विस्तृत अध्ययन करने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक एकीकृत योजना तैयार करने की सलाह दें।
बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि बाढ़ प्रबंधन और सीमा क्षेत्र कार्यक्रम (एफएमबीएपी) के तहत इसके लिए उपयुक्त बजटीय प्रावधान किये जायें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में इस साल फरवरी में भी पत्र लिखा था। उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘इस संबंध में ठोस कदम उठाये जाने की जरूरत है। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया संबंधित मंत्रालय (जल शक्ति मंत्रालय) को गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग के तत्वावधान में फरक्का बैराज परियोजना प्राधिकरण और पश्चिम बंगाल तथा बिहार की सरकारों को शामिल करते हुए एक संयुक्त अध्ययन करने की सलाह दें।’’
Mamata Banerjee Wrote To PM Narendra Modi, Said- Tax Exemption On Oxygen  Tank And Covid Medicines | ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कहा-  ऑक्सीजन टैंक और कोविड दवाओं पर
बनर्जी ने नदी तट को और कटाव से बचाने के लिए फरक्का बैराज परियोजना प्राधिकरण के विस्तारित अधिकार क्षेत्र को वापस लेने के केंद्र के 2017 के फैसले पर पुनर्विचार करने की भी मांग की। उन्होंने प्रधानमंत्री से सभी हितधारकों को शामिल करते हुए एक विस्तृत तकनीकी अध्ययन की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘अध्ययन के निष्कर्षों का उपयोग इस क्षेत्र में कटाव से निपटने के लिए एक एकीकृत योजना तैयार करने के लिए किया जा सकता है, जो अब समय की मांग है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।