सीएम ममता बनर्जी ने दिदीर सुरक्षा कवच किया लॅान्च, पार्टी कार्यकर्ता सरकारी योजना से कराएंगे अवगत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम ममता बनर्जी ने दिदीर सुरक्षा कवच किया लॅान्च, पार्टी कार्यकर्ता सरकारी योजना से कराएंगे अवगत

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को एक नया अभियान दिदीर सुरक्षा कवच

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस  ने सोमवार को एक नया अभियान दिदीर सुरक्षा कवच लॅान्च किया है। दरअसल इसका मकसद बंगाल सरकार द्वारा लाई गई योजना को जनता के लाभ के लिए पहुंचाना है। इस योजना में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता राज्य के हर निवासी के घर जाएंगे और सरकारी योजना का लाभ कैसे ले इसकी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही एक नये ऐप को भी लांच किया है जिसका नाम दीदी के दूत रखा गया है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में इस साल पंचायत चुनाव होने वाले है जिसको लेकर ममता सरकार पूरी तैयारी में लग गई है और जनता तक अपनी पार्टी की पकड़ बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। 
इस दिदीर सुरक्षा अभियान का शुभांरम करते समय टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी समेत सभी शामिल थे। 
अभिषेक बनर्जी ने जनता को  किया संबोधित
अभिषेक बनर्जी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “पार्टी 11 जनवरी को 60 दिवसीय अभियान शुरू करेगी। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य की जनता के बीच पहुंचेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हर किसी को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। राज्य सरकार के जनसंपर्क कार्यक्रम ‘दुआरे सरकार’ (द्वार पर सरकार) की तरह इस नए अभियान का उद्देश्य लोगों को पार्टी से जोड़ना है। ममता बनर्जी ने कहा, लगभग साढ़े तीन लाख पार्टी कार्यकर्ता राज्य के लगभग 10 करोड़ लोगों के बीच पहुंचेंगे। राज्य सरकार का ‘दुआरे सरकार’ अभियान जारी रहेगा। एक जनवरी को टीएमसी की स्थापना के 25 साल पूरे होने पर बनर्जी ने कहा था कि पार्टी का लक्ष्य “एकजुट भारत और एक मजबूत संघीय ढांचा” बनाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।