शिक्षक दिवस के मौके पर CM ममता बनर्जी ने दी बधाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शिक्षक दिवस के मौके पर CM ममता बनर्जी ने दी बधाई

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे गुरु है और गुरु-शिष्य की परंपरा विश्व को भारत ने उपहार के रूप में दी है। 
सुश्री बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज शिक्षक दिवस है। शिक्षक हमारे गुरु है और गुरु-शिष्य परंपरा दुनिया को भारत द्वारा दिया गया उपहार है। शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षकों को उनके योगदान के लिए ‘‘ शिक्षा रत्न सम्मान’’ के रूप में सम्मानित करते हैं।’’ 
1567670986 mamta tweet 1
उन्होंने कहा कि बंगाल में वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही उनकी सरकार शिक्षकों की बेहतरी के लिए अथक प्रयास कर रही है। ममता ने कहा कि सरकार हमेशा से ही शिक्षकों के लिए अच्छा करना चाहती है। इसी कारण उनकी सरकार ने वर्ष 2011 में ‘शिक्षा रत्न पुरस्कार’ की शुरुआत की और सुश्री बनर्जी प्रति वर्ष उत्कृष्ट शिक्षकों को यह पुरस्कार प्रदान करती हैं।

प्रियंका ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- मंदी पर सरकार की चुप्पी खतरनाक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।