Today on #NationalDengueDay I would like to commend our health workers who are working tirelessly to combat Dengue amidst the #COVID19 pandemic.
Effective community engagement is the key to Dengue prevention & I urge everyone to protect themselves & follow preventive measures pic.twitter.com/4o2wLTlOUz
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 16, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में डेंगू के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद पश्चिम बंगाल सरकार को पत्र लिखकर बीमारी के प्रकोप की आशंका को लेकर आगाह किया था। बनर्जी ने अपने अधिकारियों को कोरोना वायरस प्रकोप के बीच डेंगू से निपटने के प्रयासों को नहीं भूलने को लेकर चेताया है।
Extremely saddened to hear of the tragic road accident in #Auraiya, Uttar Pradesh. My condolences to the families of the migrant brothers and sisters who have lost their lives. May their souls rest in peace. Praying for recovery of those injured.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 16, 2020
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत और 36 अन्य के घायल होने पर शोक प्रकट किया। बनर्जी ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के औरैया में त्रासद सड़क हादसे के बारे में सुनकर अत्यंत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मजदूर भाई-बहनों के परिवार के प्रति हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।”