CM फडणवीस ने कोंकण में नानार परियोजना को पुनर्जीवित करने के दिए संकेत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM फडणवीस ने कोंकण में नानार परियोजना को पुनर्जीवित करने के दिए संकेत

भाजपा और शिवसेना के बीच आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए परस्पर सहमति से सीट बंटवारे के फॉर्मूले

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना के बीच आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के लिए परस्पर सहमति से सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर अभी तक सहमति नहीं बन पाने के बाद मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कोंकण क्षेत्र में नानार रिफाइनरी परियोजना को पुनर्बहाल करने का संकेत दिया है। 
उद्धव ठाकरे की पार्टी के कड़े विरोध के कारण इसे रोक दिया गया था। रत्नागिरी जिले के राजापुर में मंगलवार को एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर स्थानीय लोग चाहते हैं कि यह परियोजना अस्तित्व में आए तो वह उनसे बात करेंगे। 
फडणवीस जब ‘‘महा जनादेश यात्रा’’ के तहत सभा को संबोधित कर रहे थे तो कुछ स्थानीय लोगों ने नारे लगाए कि कोंकण में परियोजना वापस लाई जाए। शिवसेना के विरोध और पर्यावरणीय चिंताओं को देखते हुए एशिया के सबसे बड़े पहले प्रस्तावित हरित ऑयल रिफाइनरी पर रोक लगा दी गई थी। शिवसेना ने लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन के लिए इस पर रोक लगाने की शर्त रखी थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।