CM धामी बोले, चारधाम यात्रा इस बार तोड़ेगी रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM धामी बोले, चारधाम यात्रा इस बार तोड़ेगी रिकॉर्ड

हमारे राज्य के नेता के अनुसार इस साल चारधाम यात्रा बहुत लोकप्रिय होने वाली है। इस सफर में

हमारे राज्य के नेता के अनुसार इस साल चारधाम यात्रा बहुत लोकप्रिय होने वाली है। इस सफर में काफी लोग जाएंगे। आज से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। उन्होंने सभी तीर्थ यात्रियों की सफल व सुरक्षित यात्रा की कामना की। मुख्यमंत्री से चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के प्रतिनिधियों ने भेंट की। इस मौके पर प्रतिनिधियों ने यात्रा की व्यवस्थाओं और सभी श्रद्धालुओं को सुगमता से देव दर्शन की व्यवस्था के लिए सीएम धामी का आभार जताया।
1682151825 4525725245245
चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है
आपको बता दें कि, देश ही नहीं विदेश से भी हर साल लाखों श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर आते हैं। विगत वर्षों की कई खामियों को सरकार ने इस बार दूर करने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अभी तक करीब 16 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 
पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी
सीएम धामी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि, प्रभु बदरी-केदार की कृपा से इस साल चारधाम यात्रा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी और नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। सीएम ने कहा कि वो बाबा बदरी-केदार व मां गंगोत्री- यमुनोत्री से सभी की सफल व सुरक्षित यात्रा की कामना करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।