सीएम धामी ने किया भव्य शोभा यात्रा का शुभारम्भ, पुष्प वर्षा से रंगारंग हुए शिवभक्त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएम धामी ने किया भव्य शोभा यात्रा का शुभारम्भ, पुष्प वर्षा से रंगारंग हुए शिवभक्त

28 अगस्त के दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मौजूद शिवाजी धर्मशाला में पहुंचकर

28 अगस्त के दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मौजूद शिवाजी धर्मशाला में पहुंचकर एक दिन के शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर उसका  शुभारंभ अपने हाथो से किया।  इस मौके के दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ-साथ केबिनेट मंत्री गणेश जोशी, महापौर सुनील उनियाल गामा, प्रसिद्ध समाज सेवी आर.के. जैन समेत तमाम बड़े नेता मौजूद थे। ये शोभा यात्रा काफी यादगार रही क्योंकि इस दौरान शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की गयी थी। वो लम्हा  काफी देखने लायक था।  
कहाँ जाकर ये यात्रा होती है समाप्त ?
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गणेश जोशी और देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा को शॉलके साथ-साथ स्मृति चिन्ह देकर भावपूर्ण सम्मानित किया गया। आपको बता दें की यह शोभा यात्रा करीबन 22 वर्षों से जारी है, जहां हर साल इसी हर्षोउल्लास के साथ शोभा यात्रा की जाती है और हर तरफ शोभा यात्रा में शामिल होने वाले लोगों के लिए  कैंट के साथ-साथ धर्मशालाओं का आयोजन भी किया जाता है।  बता दें की ये शोभा यात्रा  शिवा जी धर्मशाला से निकल कर झंडा बाज़ार और  पलटन बाज़ार होते हुए गढ़ी कैंट के रास्ते से जाकर टपकेश्वर मंदिर पर जा कर समाप्त होती है। 
लाखों श्रद्धालुओं ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा 
इस यात्रा के दौरान हर वर्ष शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा होती है।  इसमें लाखों श्रद्धालुं हिस्सा लेते हैं।  और इस अवसर पर सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर इस शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया।  इतना ही नहीं बल्कि इस कार्यक्रम के दौरान कई झांकियां भी दिखाई गयी थी , जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर  पूरी तरह से खींचा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।