CM बोम्मई का ऐलान- बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए जारी किए जाएंग 500 करोड़ रूपए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM बोम्मई का ऐलान- बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए जारी किए जाएंग 500 करोड़ रूपए

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश और बाढ़ से

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश और बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए 500 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे, साथ ही इस प्राकृतिक आपदा से जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें तत्काल मुआवजा देने के निर्देश दिए गए हैं।
बोम्मई ने कहा, ‘‘500 करोड़ रुपये की राशि सड़क और पुलों की मरम्मत के लिए जारी की जाएगी। जिन लोगों के घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके लिए एक लाख रुपये की राशि (पहली किस्त) तत्काल जारी करने और जिनके घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके लिए भी धन जारी करने के निर्देश दिए हैं।’’
यहां संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि फसलों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है और संबंधित ऐप पर जैसे ही रिपोर्ट अपलोड होगी, मुआवजा जारी कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री दिन में बाद में कोलार जिले के बारिश प्रभावित इलाके और बेंगलुरु ग्रामीण जिले के होसकोटे का दौरा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि निर्वाचन आयोग ने संबंधित विभागों के मंत्रियों और मुख्यमंत्री को बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने और राहत उपायों की निगरानी के लिए राज्य भर में यात्रा करने की अनुमति दी है। राज्य में 10 दिसंबर को विधान परिषद चुनाव और आचार संहिता लागू होने के मद्देनजर उन्होंने निर्वाचन आयोग से मंत्रियों को राहत कार्यों की निगरानी के लिए बारिश प्रभावित जिलों की यात्रा करने देने की अनुमति मांगी थी।
उन्होंने बारिश से हुई तबाही और सरकार द्वारा किए गए राहत कार्यों की समीक्षा करने के लिए कल रात वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की थी। कर्नाटक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार राज्य में इस महीने की शुरुआत से हुई बारिश और बाढ़ से रविवार शाम तक कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।