CM कमलनाथ ने रायसेन सड़क हादसे पर किया शोक व्यक्त, मुआवजे का किया ऐलान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CM कमलनाथ ने रायसेन सड़क हादसे पर किया शोक व्यक्त, मुआवजे का किया ऐलान

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रायसेन जिले में हुए सड़क हादसे पर दु:ख जताते हुए कहा है कि

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रायसेन जिले में हुए सड़क हादसे पर दु:ख जताते हुए कहा है कि हादसे में मृत प्रत्येक व्यक्ति के परिवार के लिए चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। श्री कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि रायसेन के पास यात्री बस के देर रात्रि रीछन नदी के पुल से नीचे गिरने की घटना बेहद दु:खद है। 
1570085800 kamalnath 2
रात में ही जानकारी मिलने पर प्रशासन के अधिकारियों को राहत के सभी कार्य तत्परता से करने के निर्देश दिए गए। घायल यात्रियों के समुचित इलाज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इन परिवारों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए गए हैं।
1570085738 kamalnath
हादसे में प्रत्येक मृत व्यक्ति के परिवारों के लिये 4-4 लाख रुपये की व घायलों के लिये हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन के अधिकारियों ने तत्काल मौक़ पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर कई लोगों की जान बचायी। 

मध्य प्रदेश के रायसेन में नदी में बस गिरने से 6 लोगों की मौत, 18 घायल

रायसेन जिले में एक यात्री बस बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी, जिससे उसमें सवार दो महिला, एक बच्चा सहित छह लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। हादसे में 18 अन्य घायल हो गये, जिनमें से ज्ञारह को भोपाल लाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।