सीएलटीआई का रोजगारन्मुखी कार्यशाला संपन्न - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सीएलटीआई का रोजगारन्मुखी कार्यशाला संपन्न

NULL

आज कोकदोरो पंचायत के ओखरगढ़ा ग्राम में राज्य सभा सांसद परिमल नथवाणी द्वारा सम्पोषित संस्था चेजिंग लाइव्स ट्रांसफोर्मिंग इण्डिया -सीएलटीआई द्वारा 35 सी आईटी एक्ट के अन्तर्गत एवं नेशनल कमिटी फॉर प्रोमोशन ऑफ सोसल एण्ड इकोनॉमिक वेलफेयर द्वारा स्वीकृत ट्रेनिंग सह रोजगार उपलब्धता कार्यक्रम मशरूम उगाओ, खुद खाओ और कमाओ जिसका उद्घाटन कोकदोरो पंचायत की मुखिया श्रीमती रूमिला देवी द्वारा किया गया जिसके तहत न केवल मशरूम उगाने की ट्रेनिंग दी जाएगी, बल्कि रूफ टॉप खेती, आर्गेनिग खेती आदि का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं इन सब में बीपीडी एग्रीकल्चर का भी सहयोग इन्हें प्राप्त होता रहेगा। कार्यक्रम में सीएलटीआई की टीम मेम्बर एवं ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी रही।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।