CJI रंजन गोगोई ने भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा-अर्चना की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CJI रंजन गोगोई ने भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा-अर्चना की

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने रविवार को यहां तिरुमाला के पास भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा-अर्चना की।

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने रविवार को यहां तिरुमाला के पास भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि गोगोई और उनकी पत्नी रूपांजलि गोगोई ने यहां भोर (अल सुबह) में मशहूर पर्वतीय मंदिर में पूजा की। रविवार को मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहुंचे गोगोई एवं उनकी पत्नी का मंदिर के मुख्य पुजारियों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
1573985170 cji 17
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम की देखरेख वाले मंदिर में पूजा करने के बाद वह दिल्ली के लिये रवाना हो गये। प्रधान न्यायाधीश ने शनिवार को मंदिर में पूजा की। उन्होंने शनिवार को यहां तिरुचनूर के पास स्थित देवी श्री पद्मावती के मंदिर में भी दर्शन किये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।