कोविड-19 : कोलकाता में तैनात CISF कर्मी की मौत, अब तक 6 जवानों ने गंवाई जान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड-19 : कोलकाता में तैनात CISF कर्मी की मौत, अब तक 6 जवानों ने गंवाई जान

कोलकाता में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो

देश में  में कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप कम नहीं ले रहा है। वायरस के फैलाव को कम करने के लिए सरकार के तरफ से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन संक्रमितों की संख्या थम नहीं रही है। वहीं इस वायरस की चपेट में आ रहे कोरोना वारियर्स की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच कोलकाता में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई।
सीआईएसएफ में कोविड-19 से होने वाली यह तीसरी मौत है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कोविड-19 से होने वाली यह छठी मौत है। इससे पहले संक्रमण के शिकार हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक कर्मी की मौत हो चुकी है।

रेलवे ने यात्रा के दौरान ‘आरोग्य सेतु ऐप’ को मोबाइल में रखना किया अनिवार्य

कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर एन्ड इंजीनियर लिमिटेड (जीआरएसईएल) की सुरक्षा इकाई में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) झारू बर्मन (55) की कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बर्मन का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा था। इससे पहले कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय में तैनात सीआईएसएफ के एक एएसआई और मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात हेड कांस्टेबल की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार मंगलवार को भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 70756 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 3604 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 70  हजार के पार हो गया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 87  लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 2300 के करीब हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।