केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने 73वें सेना दिवस के अवसर पर राष्ट्र के सैनिकों को शनिवार को बधाई दी और कहा कि उनकी बहादुरी एवं बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। एक ट्वीट में, उन्होंने मुश्किल वक्त के दौरान भारतीय सेना से केरल को मिली सहायता भी याद की।
Salutes to our soldiers on #ArmyDay. Your bravery and sacrifice are always cherished. Today, we remember with gratitude the wholehearted support Kerala has received from the Indian Army in difficult times. Thank you and best wishes.
— Pinarayi Vijayan (@vijayanpinarayi) January 15, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा, “सेना दिवस पर हमारे सैनिकों को सलाम। आपकी बहादुरी एवं बलिदान हमेशा याद किया जाएगा। आज, हम केरल को कठिन समय में भारतीय सेना से पूरे दिल से मिले समर्थन को कृतज्ञता के साथ याद करते हैं। धन्यवाद और शुभकामनाएं।”