मुख्यमंत्री स्टालिन ने 1971 की भारत की जीत के स्वर्ण जयंती समारोह में सैनिकों के बलिदान की सराहना की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुख्यमंत्री स्टालिन ने 1971 की भारत की जीत के स्वर्ण जयंती समारोह में सैनिकों के बलिदान की सराहना की

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को यहां युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और पाकिस्तान

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बृहस्पतिवार को यहां युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और पाकिस्तान पर भारत की जीत के स्वर्ण जयंती समारोह में सैनिकों के बलिदान की सराहना की। 
1639653842 02
कामराजार सलाई पर यहां युद्ध स्मारक पर एक समारोह की अध्यक्षता करते हुए स्टालिन ने सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें सलाम किया। 
1639653829 01
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर यहां रखी एक डायरी में लिखा कि उन्होंने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए जवानों को (‘वीर वनक्कम’, शौर्य सलाम) सलाम किया। मरीना बीच के पास युद्ध स्मारक पर आयोजित समारोह में सशस्त्र बलों, तटरक्षक बल के अधिकारियों और 1971 के युद्ध के पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। 
1639653850 03
समारोह में नगर प्रशासन मंत्री के. एन. नेहरू, लोक निर्माण मंत्री ई. वी. वेलू, मुख्य सचिव वी. इराई अंबू ने भी भाग लिया। पाकिस्तान ने 16 दिसंबर, 1971 को भारतीय सशस्त्र बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और इस दिन को ‘विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है और 2021 स्वर्ण जयंती वर्ष, ‘स्वर्णिम विजय वर्ष’ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।