पटना : रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी साज इरकॉन प्रोजेक्ट इंडिया लि. कंपनी जो गोपालगंज में सडक़ निर्माण में कार्यरत था लेकिन जदयू विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडे द्वारा सडक़ निर्माण के एवज में रंगदारी मांगी गयी। जिसकी लिखित शिकायत हमने शास्त्रीनगर थाना में भी दे दिया है। उक्त जानकारी आज अपने आवास पर रोड कंस्ट्रक्शन कंपनी साज इरकॉन प्रोजेक्ट इंडिया लि. कंपनी के निदेशक अखिलेश कुमार जायसवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी से भी मैं आरजू कर चुका हॅू बिहार के बड़े पुलिस महकमा से मैं विनती करता हॅू कि मेरा परिवार दहशत में है इसकी सुरक्षा की जाये।
इसके पहले भी हमने पार्टी के नाम पर चंदा दे दिया है। जब आखिर में सर से पानी गुजर गया तब हमने 50 लाख रुपया नहीं देने की बात कही। विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडे को मैं लगभग 15 महीने से जानता हॅू इसके पहले मैं उन्हें नहीं जानता था। पूरे देश में हमने सडक़ एवं पुल-पुलिया का निर्माण किया। इसके साथ ही देश के क्षेत्र में उतर प्रदेश, गुजरात एवं अन्य राज्यों में काम किया। मगर हमारे गृह राज्य में ही हमें भय महसूस हो रहा है।
मैं बिहार पटना जिला स्थित बख्तियारपुर का मूल निवासी हॅू। मेरे सटे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आवास है। मैं पुलिस महकमा और बिहार सरकार से विनती करता हॅू हमारी जानमाल की रक्षा करें, जिससे मैं स्वतंत्र रूप से काम कर सकूं। सडक़ निर्माण के लिए टेंडर निकाला जाता है टेंडर के बाद भी लोग हमसे पैसा मांगेगे और पैसा नहीं देने पर धमकी देंगे तो हम किस तरह से स्वतंत्र रूप में काम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी सुशासन की सरकार में कैसे काम करेंगा। विधायक के ऊपर पहले भी कई बार केस किये हैं जिसका मामला न्यायालय में चल रहा है। इसका पुख्ता सबूत है इसके बावजूद भी रंगदारी की मांग कर रहे हैं। अपनी जान के साथ पूरा परिवार भय और दहशत के माहौल में जीने को मजबूर है अगर ऐसा ही चलता रहा तो यहां कोई भी व्यापारी कैसे काम कर सकेगे।