Chhattisgarh: सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के तीन मजदूरों की मौत Chhattisgarh: Three Laborers From West Bengal Died In A Road Accident
Girl in a jacket

Chhattisgarh: सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के तीन मजदूरों की मौत

Chhattisgarh:  छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सड़क हादसे में पश्चिम बंगाल के निवासी तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांकरा गांव के करीब बुधवार शाम को हुए एक सड़क हादसे में शरीफुल हक (21), अब्दुल रहीम (42) और कमालीन जमाल (26) की मौत हो गई। तीनों पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी थे।

  • छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई
  • तीनों पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी थे
  • तीनों मजदूर हाईटेंशन तार लगाने का काम करते थे
  • मजदूर अपने गांव जाते समय नहर के पुल से टकरा गए

तीनों मजदूर हाईटेंशन तार लगाने का करते थे काम

Police Line 2

उन्होंने बताया कि तीनों मजदूर भोथली बोडरा गांव में रहकर हाईटेंशन तार लगाने का काम करते थे। बुधवार शाम जब वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिहावा सांकरा गांव से अपने गांव की ओर जा रहे थे तब सांकरा के करीब वह एक नहर के पुल से टकरा गए। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल पुल के ऊपर रह गई तथा तीनों 14 फुट नीचे गिर गए जिससे तीनों की मृत्यु हो गई।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Dead Body

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी जा रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।