छत्तीसगढ़ में बीजेपी साल 2024 में होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ में जिस लोकसभा सीट में बीजेपी को 2019 के चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।वहीं 7 जनवरी को अमित शाह एक बड़ी सभा कर रहे है। इसके लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है।
लोकसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होने वाला
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारी में हमारे चारों संगठन जिले जुटे हुए हैं। 7 जनवरी का दिन कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक होने वाला है। हमारे चारों जिले के सभी मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और नागरिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सुनने के लिए आएंगे।
बीजेपी ने कोरबा को जीतने की तैयारी शुरू कर दी
दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव में देशभर में मोदी लहर चली थी। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में भी मोदी लहर का गजब असर दिखा था। राज्य के 11 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 9 सीटों में जीत रिकार्ड जीत दर्ज की, लेकिन कोरबा लोकसभा में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। इस लिए बीजेपी ने अभी से कोरबा को जीतने की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को अमित शाह झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य के दौरे पर रहेंगे. इसमें अमित शाह कोरबा के इंद्रागांधी स्टेडियम में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद कोरबा लोकसभा के कोर ग्रुप के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।