छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मभूमि है: CM विष्णु देव साय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मभूमि है: CM विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़: राम की ननिहाल, कौशल्या की जन्मभूमि

रायपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मभूमि बताया। उन्होंने अभाविप को विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन मानते हुए इसे देश सेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाला संगठन कहा।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के राष्ट्रीय परिषद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अभाविप को दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन बताया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रायपुर में आयोजित अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल और माता कौशल्या की जन्मभूमि है। मैं यहां देश भर से आए अभाविप के सभी पदाधिकारियों का स्वागत करता हूं।”

विष्णु देव साय ने कहा, “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उर्जावान युवाओं से भरा संगठन है। यह संगठन हमेशा देश के लिए खड़ा रहता है।”

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज रायपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक के अंतर्गत आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में सम्मिलित हुआ। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अनेक बार राष्ट्र सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी का यह अधिवेशन, विद्यार्थी परिषद की ध्येय यात्रा को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा।”

उन्होंने आगे लिखा, ”हमारी सरकार भी युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए संकल्पित है। विभिन्न प्रकल्पों और योजनाओं के माध्यम से युवाओं के लिए नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं, ताकि वे आत्मनिर्भर बनें, सशक्त बनें और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें।”

वहीं, भूपेश बघेल के बयान पर उन्होंने कहा कि लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनावों में हार के बाद कांग्रेस के नेताओं का दिमागी संतुलन खराब हो गया है। हार से वे बौखला गए हैं और कुछ भी बयान दे रहे हैं।

गुड न्यूज़! मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ का बस्तर बना नक्सल मुक्त जिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।