सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक आपस में लड़ रहे है। कहा जा रहा कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है। ये मामला छत्तीसगढ़ के जगदलपुर का है। एक ही लड़की से प्रेम करना दो आशिकों को भारी पड़ गया है। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
एक रिपोर्ट के अनुसार एक ही लड़की के दो प्रेमियों के बीच के लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कहा जा रहा कि एक ही कॉलेज में पढ़ने वाले दो युवक एक ही लड़की से प्यार करते थे। जब दोनों को युवती से प्यार में धोखा मिलने का पता चला तो दोनों आशिक आपस में भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे को सबक सिखाने के लिए अपने दोस्तों को बुलाया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वही, फिर दोनों गुटों में जमकर लात-घूंसे चले। पुलिस को जब पुरे मामले की भनक लगी तो उसने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब दोनों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि दोनों एक ही लड़की से प्यार करते थे। लड़की भी उनसे प्यार के झूठे वादे किए जा रही थी। जब इस बात का भंडाफोड़ हुआ तो दोनों युवकों के बीच लड़ाई शुरू हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।