छत्तीसगढ़ : दिवाली से पहले मिलेगा किसानों को तोहफा, CM ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे 1866 करोड़ रुपये - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ : दिवाली से पहले मिलेगा किसानों को तोहफा, CM ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे 1866 करोड़ रुपये

छत्तीसगढ़ के किसानों को दिवाली का तोहफा मिलने वाला है। सीएम भूपेंद्र बघेल अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय

छत्तीसगढ़ के किसानों को दिवाली का तोहफा मिलने वाला है। सीएम भूपेंद्र  बघेल अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी। इस दौरान राज्य सरकार की तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के हितग्राहियों के खाते में 1866 करोड़ 39 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। 
दिवाली में होगी किसानों की बल्ले-बल्ले
बता दे कि राज्य सरकार दिवाली से पहले किसानों के खातों में राशि पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है। इस दिवाली किसानों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। इस बार उनका त्योहार बाहत ही अच्छा रहने वाला है। त्योहारों की वजह से दुकानों में इस बार अच्छा पैसा पहुंचने वाला है।धान कटाई से पहले किसानों, भूमिहीन श्रमिकों और गोपालकों के खातों में रुपये पहुंचने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो जाएगी।  
 राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए मिला पैसा 
इस योजना के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ’राजीव गांधी किसान न्याय योजना’की वर्ष 2021-22 की वर्ष तीसरी किस्त के रूप में प्रदेश के 23 लाख 99 हजार 615 किसानों को कुल 1745 करोड़ रुपये, ’राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषिमजदूर न्याय योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-22 की राशि के रूप में 4 लाख  66 हजार 880हितग्राहियों को 11 करोड़ 80 लाख 32 हजार रुपये और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को 5 करोड़59 लाख रुपये ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर करेंगे। 
बिहार के किसानों को भी मिला दिवाली का तोहफा 
पहले बिहार के किसानों को मिला दिवाली का तोहफा मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में आयोजित किसान सम्मान सम्मेलन में कंप्यूटर का बटन दबाकर पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त की राशि जारी किया। पीएम ने इसके माध्यम से किसानों को दिवाली को गिफ्ट दिया है।देशभर के 8 करोड़ किसानों  को पीएम मोदी ने इस योजना का लाभ दिलाया गया। इस बार PM किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों की संख्या कम हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।