Chhattisgarh ED Raid: IAS समीर विश्नोई समेत 3 की हिरासत अवधि छह दिन और बढ़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chhattisgarh ED Raid: IAS समीर विश्नोई समेत 3 की हिरासत अवधि छह दिन और बढ़ी

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे के बाद गिरफ्तार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी समीर विश्नोई और

छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के छापे के बाद गिरफ्तार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी समीर विश्नोई और 2 अन्य लोगों की ED की रिमांड की अवधि कोर्ट ने 6 दिनों के लिए बढ़ा दी है। अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिवक्ताओं ने  बताया कि इस महीने की 13 तारीख को भारतीय प्रशासनिक सेवा के गिरफ्तार अधिकारी समीर विश्नोई, इंद्रमणि समूह के कारोबारी सुनील अग्रवाल और फरार कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी की ED रिमांड की अवधि पूरी होने पर जांच एजेंसी ने शुक्रवार को उन्हें चतुर्थ अतिरिक्त सत्र जस्टिस अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया जहां उनकी हिरासत अवधि 6  दिन और बढ़ा दी गयी । इससे पहले कोर्ट ने तीनों को 8 दिनों के लिए ED  की हिरासत में भेजा था ।
बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने किया विरोध 
लक्ष्मीकांत तिवारी के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने बताया कि ED ने तीनों के लिए 6 दिनों की रिमांड की मांग की थी जिसका बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने विरोध किया। ED ने इस महीने की 11 तारीख से राज्य के रायपुर, रायगढ़, महासमुंद और कोरबा समेत कई शहरों में छापेमारी की तथा 13 तारीख को IAS अधिकारी विश्नोई, इंद्रमणि समूह के कारोबारी सुनील अग्रवाल और फरार कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।