छत्तीसगढ़ : डीजीपी ने पहले ही दिन 21 में से 14 तबादला आवेदनों को दी मंजूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ : डीजीपी ने पहले ही दिन 21 में से 14 तबादला आवेदनों को दी मंजूरी

आधार पर तैयार प्रस्ताव को पीएचक्यू की तरफ से राज्य सरकार को भेजने की बात भी कही गई

छत्तीसगढ़ में पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने डीजीपी ने हफ्ते में एक दिन निर्धारित कर दिया है। अब पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी अपनी समस्या से सीधे डीजीपी डीएम अवस्थी को प्रत्येक शुक्रवार को अवगत करा सकेंगे। इसी तारतम्य में शुक्रवार 5 जनवरी को डीजीपी को तबादले के 22 आवेदन प्राप्त हुए।

उनमें से 14 आवेदकों का तबादला आदेश शाम तक जारी भी कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि डीजीपी बनने के बाद से ही डीएम अवस्थी ने पुलिस सुधार व सहूलियत को लेकर प्रावधान किए हैं। पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश सहित अन्य मांगों के निराकरण के लिए एक कमेटी डीआईजी और दो एसपी स्तर के अधिकारियों की निगरानी कमेटी बनाई गई है। उनकी मांगों के आधार पर तैयार प्रस्ताव को पीएचक्यू की तरफ से राज्य सरकार को भेजने की बात भी कही गई है, ताकि उस पर अमल किया जाना शुरू किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।