अनिल विज के राक्षस वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने किया पलटवार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनिल विज के राक्षस वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम ने किया पलटवार

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के बीच जुबानी जंग शुरू हो

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है। पहले अनिल विज ने बयान दिया फिर राक्षस वाली टिप्पणी पर सीएम भूपेश बघेल ने हमला बोल दिया। बघेल ने कहा अगर आप बीजेपी के खिलाफ बोलते हैं तो ये लोग आपको धर्म विरोधी बता देते हैं। उनके पास एक सर्टिफिकेट फैक्ट्री है और वो इसे बांटते रहते हैं। बीजेपी पर तंज कसते हुए बघेल ने कहा कि यदि आप केंद्र सरकार के खिलाफ बोलोगे तो देशद्रोही हो जाओगे। ये लोग सबको सर्टिफिकेट बांटने का काम करते हैं।

सीएम बघेल ने अग्निवीर योजना पर किया सवाल
इसके बाद बघेल ने तवांग में भारतीय जवानों और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर भी हमला बोला । उन्होंने कहा सदन चल रहा है और विपक्ष चर्चा के लिए तैयार है।लेकिन बीजेपी चर्चा के लिए तैयार नहीं है। ये लोग सेना को कमजोर करने के लिए अग्निवीर योजना लाए हैं। अग्निवीर योजना पर सरकार को घेरते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा। अग्निवीर 4 साल बाद अपनी शादी के कार्ड पर ‘रिटायर्ड अग्निवीर लिखेंगे। 
भूपेश बघेल पर विज ने की थी टिप्पणी
बीते दिनों बघेल पर वार करते हुए हरियाणा के गृह मंत्री ने उन्हें राक्षस बोल दिया था। तब विज ने कहा था हर युग में देवता भी रहे हैं और राक्षस भी रहे हैं। यह जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हैं यह आज के राक्षस प्रवृत्ति के महानुभाव हैं। इन्हें भगवा में इतना दोष नजर आता है। लेकिन दिन चढ़ता है तो भगवा होता है और रात होती है तब भी भगवा होता है। उन्होंंने आगे कहा रंगे में भगवे को सबसे ऊपर रखा गया हैष इन्हें इसमें दोष नजर आ रहा है। तिरंगे के सामने जिस पद के लिए शपथ ली है उस पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।