बच्चा चोर समझकर मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग की पिटाई, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बच्चा चोर समझकर मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग की पिटाई, अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बच्चा चोर होने एक शक में लोगों ने एक मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से हाल ही में बच्चा चोर होने के शक में तीन साधुओं की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया था। जिले से एक बार फिर इसी तरह का मामला सामने आया है। यहां बच्चा चोर होने एक शक में लोगों ने एक मानसिक रूप से बीमार बुजुर्ग की पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
घटना पर दुर्ग सिटी के ASP संजय ध्रुव ने बताया कि उतई थाना क्षेत्र में भीड़ ने एक विक्षिप्त व्यक्ति को बच्चा चोर समझकर पीटा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। विक्षिप्त व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया और सेंदरी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई है।


बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में लोगों की भीड़ ने बुजुर्ग को घेरा हुआ है। वहीं कुछ बुजुर्ग के साथ मारपीट कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, हालांकि अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

2 दिन पहले 3 साधुओं की हुई थी पिटाई
दुर्ग के भिलाई-3 थाना क्षेत्र के चरोदा गांव में 6 अक्टूबर को बच्चा चोरी की अफवाह उड़ी थी। इस दौरान ग्रामीणों ने तीन साधुओं को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। भीड़ के हमले में साधु बुरी तरह लहूलुहान हो गए।  इस दौरान साधु लोगों से छोड़ देने की अपील करते रहे, लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी। पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब डॉयल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। और साधुओं की भीड़ के चंगुल से बचाया। 
हालांकि तब तक साधुओं को जमकत पीटा जा चुका था। घटना पर दुर्ग SP अभिषेक पल्लव ने कहा कि यह साधु संदिग्ध ढंग से बच्चों से बात कर रहे थे जिससे अफवाह फैली कि यह बच्चा चोरी करने आए हैं। इनके (साधुओं के) अनुसार यह राजस्थान के रहने वाले हैं लेकिन इनके पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। हम लोगों से अपील करेंगे कि क़ानून अपने हाथ में न लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।