Chhattisgarh: 42 घंटे से जारी है बचाव अभियान.. गड्ढे में गिरा बच्चा पानी निकालने में कर रहा मदद, जानें मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chhattisgarh: 42 घंटे से जारी है बचाव अभियान.. गड्ढे में गिरा बच्चा पानी निकालने में कर रहा मदद, जानें मामला

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में घर के पीछे खेलते वक्त बोरवेल के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार की दोपहर को घर के पीछे खेलते वक्त बोरवेल के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में गिरे 11 वर्षीय बालक राहुल को बचाने की कोशिश लगातार 42 घंटो से की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय से यह खबर सामने आई है कि रेस्क्यू में राहुल खुद मदद कर रहा है और बाल्टी से पानी भरने में मदद कर रहा है। दरअसल गड्ढे की दीवारों से थोड़ा-थोड़ा पानी रिस रहा है, गड्ढे में गिरा बच्चा ऊपर से भेजे जा रहे बर्तनों में पानी भरकर ऊपर भेजने में मदद कर रहा है।  
बचाव कार्य में मदद कर रहा गड्ढे में गिरा बच्चा 
बता दें कि बच्चे को जल्द से जल्द गड्ढे से बाहर निकालने के लिए गुजरात से बुलाई गई रोबोट टीम की भी मदद ली जा रही है। जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद निवासी लालाराम साहू का 11 वर्षीय पुत्र राहुल साहू शुक्रवार को दोपहर लगभग 4 बजे घर की बाड़ी में खेल रहा था। इसी दौरान वह हाल ही में खोदे गए बोरवेल के पास पहुंचा और उसमें गिर गया था।
राहुल की हर हरकत पर CCTV कैमरे की मदद से रखी जा रही नजर 
आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि राहुल को सुरक्षित निकालने के लिए गुजरात से पहुंची रोबोट टीम मदद कर रही है। रोबोट को बोरवेल के गड्ढे में भेजा जा रहा है। राहुल की हर हरकत पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से नजर रखी जा रही है। वहीं सुखद तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें राहुल हरकत करते दिख रहा है। बता दें कि बच्चे के बोरवेल के गड्ढे में गिरने की सूचना के बाद से प्रशासन द्वारा सक्रियता के साथ रेस्क्यू किया जा रहा है। 
रविवार को भी लगातार जारी है बचाव अभियान, CM बघेल रख रहे नजर 
बोरवेल के लगभग 60 फिट गहरे गड्ढे से ऊपर चढ़ने के लिए रैंप जैसा बनाया जा रहा है,ताकि बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने और बोरवेल तक ड्रिलिंग करने के लिए  टीम पहुंच सके। बोरवेल तक सुरंग तैयार करने के लिए तकनीकी विषेषज्ञों की सलाह ली जा रही है। गढ्ढे में ऑक्सीजन और खाने का सामान भी बच्चे तक भेजा जा रहा है। वहीं सीसीटीवी से उस पर नजर रखी जा रही है।
बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए जहां एक तरफ राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। बच्चे को बचाने के लिए शुक्रवार की शाम से शुरू हुआ राहत और बचाव अभियान रविवार को भी जारी है। 

President Election: येचुरी ने CM ममता की बैठक को बताया ‘एकतरफा’, तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कही यह बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।