Chamoli Accident: गृह मंत्री अमित शाह ने CM पुष्कर सिंह धामी से की बात, जांच के दिए आदेश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Chamoli Accident: गृह मंत्री अमित शाह ने CM पुष्कर सिंह धामी से की बात, जांच के दिए आदेश

उत्तराखंड के चमोली जिले में आज बड़ा हादसा हो गया है। यहां अलकनंदा नदी के पास एक ट्रांसफर

उत्तराखंड के चमोली जिले में आज बड़ा हादसा हो गया है। यहां अलकनंदा नदी के पास एक ट्रांसफर फटने से सीवर प्लांट में करंट उतर आया, जिसमें 15 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं 7 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और राज्य के चमोली जिले में बिजली के झटके से हुई एक दर्जन से अधिक मौतों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। 
प्रशासन को घायलों को इलाज मुहैया करने के  दिए निर्देश
शाह ने इस घटना के बारे में अपनी भावना ट्विटर पर साझा की और इस घटना को बहुत दुखद बताया। गृह मंत्री ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत कर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।  प्रशासन घायलों को इलाज उपलब्ध कराने में लगा हुआ है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं। शाह ने ट्वीट किया, घायल शीघ्र स्वस्थ हो जाएं।
इस हादसे में 15 लोगों की चली गई जान
उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा नदी के ऊपर एक विद्युतीकृत पुल की रेलिंग के संपर्क में आने से 15 लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, हताहतों में एक पुलिस उप-निरीक्षक और तीन होम गार्ड शामिल हैं। उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, वी ने कहा, एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड सहित लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है। जांच जारी है। प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग पर करंट था और जांच से और जानकारी सामने आएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।